My Parents Shree Jai Prakash Tiwari Kanchan Tiwari

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, November 21, 2013

Koi fariyad tere dil me dabi ho jaise By Jagjit Singh

कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसेतूने आँखों से कोई बात कही हो जैसेजागते जागते इक उम्र कटी हो जैसेजान बाकी है मगर साँस रूकी हो जैसेजानता हूँ आपको सहारे की ज़रूरत नहींमैं तो सिर्फ़ साथ देने आया हूँहर मुलाक़ात पे महसूस यही होता हैमुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसेराह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता हैवो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसेएक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़रज़िंदगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसेइस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैंमेरी हर साँस...

श्री शिव चालीसा Shiv Chalisa in Hindi

श्री शिव चालीसा दोहाश्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान । कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान ॥ चौपाई  जय गिरिजा पति दीन दयाला । सदा करत सन्तन प्रतिपाला ॥ भाल चन्द्रमा सोहत नीके । कानन कुण्डल नागफनी के॥ अंग गौर शिर गंग बहाये । मुण्डमाल तन छार लगाये ॥ वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे । छवि को देख नाग मुनि मोहे ॥ मैना मातु की ह्वै दुलारी । बाम अंग सोहत छवि न्यारी ॥ कर त्रिशूल सोहत छवि भारी । करत सदा शत्रुन क्षयकारी ॥ नन्दि गणेश सोहै तहँ कैसे...