भूल जाने की कोशिश बहुत की मगर
याद उनकी सताये मैं क्या करूँ
मेरा पीने का कोई इरादा न था 2
वो नजर से पिलाये तो मैं क्या करूँ
भूल जाने की ......
मैंने मंदिर में जाकर जलाए दिए
मैं जिसे चाहता हूँ वो मुझे मिले 2 2
जो मेरा फर्ज था मैंने पूरा किया 2
अब खुदा भूल जाय तो मैं क्या करूँ
भूल जाने की कोशिश बहुत की मगर 2
याद उनकी सताये मैं क्या करूँ
मेरा पीने का कोई इरादा न था
वो नजर से पिलाये तो मैं क्या करूँ 2
भूल जाने की .........







0 comments:
Post a Comment