Friday, December 6, 2013

Apani marzi se kha apane safar ke hum hai by jagjit singh

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं,
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।

पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है,
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं।

वक़्त के साथ है मिट्टी का सफ़र सदियों से
किसको मालूम कहाँ के हैं, किधर के हम हैं।

चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब
सोचते रहते हैं किस रहग़ुज़र के हम हैं।__निदा फ़ाजली

गायक ___जगजीत सिंह


0 comments:

Post a Comment