हमारे बाद हाले ग़म सुनाने कौन आएगा
हँसाने सब तो आयेगे रुलाने कौन आएगा
बहारे फूल बरसाया करेगी हर बरस लेकिन
तुम्हारी राह में आँखे बिछाने कौन आएगा
मेरी आँखों मे जब आंसू न होंगे ए रात की रानी
तेरा जुडा सितारों से सजाने कौन आएगा
नजीर उठ जाएगा दुनिया से मुझको ग़म नही इसका
ग़म इसका है कि तेरा ग़म उठाने कौन आएगा
0 comments:
Post a Comment