तेरे खमोश, होंठों से, मोहब्बत, गुनगुनाती है - 2
मैं तेरा हूँ तू मेरी है, यही आवाज आती है।
तेरे खमोश, होंठों से...
तेरे ही नाम ए हमद, हमारी ज़िंदगानी है - 2
ये धरती से सितारों तक, तेरी मेरी, कहानी है
चमन से, तू जो गुजरे तो, कली भी, मुस्कुराती है - 2
मैं तेरी हुँ तू मेरा है, यही आवाज आती है
तेरे खमोश होंठों से...
जरुरी तो नहीं की, बोलने से प्यार होता है - 2
के आँखों आँखों में भी प्यार का, इजहार होता है
तेरी आँखे मेरी आँखों को ये कहकर बुलाती है -2
मैं तेरी हुँ तू मेरा है यही आवाज आती है
तेरे खमोश, होंठों से...
तेरे खमोश, होंठों से, मोहब्बत, गुनगुनाती है
मैं तेरी हुँ तू मेरा है यही आवाज आती है
तेरे खमोश होंठों से मोहब्बत गुनगुनाती है
तेरे खमोश होंठों से मोहब्बत गुनगुनाती है
0 comments:
Post a Comment