जग की पालनहार बने कैसे लगाना
झूले नंदलाल आज यशोदा के पालना
जिनके भरोसे ये जग सारा
मांग रहा मैया से दे दे सहारा
टुकुर टुकुर पालने से देख रहा ललना
झूले नंदलाल..…
पर्वत नदिया जिससे बनती
दया दृष्टि से दुनिया चलती
गिर गिर उठ उठ सीख रहा लालना
झूले नंदलाल..…
अजब रूप प्रभु अपना बनाए
रुदन करत कभी कभी मुस्काए
देती है मैया ला के खिलौना
झूले नंदलाल..…
0 comments:
Post a Comment