My Parents Shree Jai Prakash Tiwari Kanchan Tiwari

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, October 31, 2013

Jalao Diye par rahe dhyan itana. By Neeraj Gopal

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतनाअन्धेरा धरा पर कहीं रह न जाये |नयी ज्योति के धर नये पंख झिलमिल,उडे मर्त्य मिट्टी गगन स्वर्ग छू ले,लगे रोशनी की झडी झूम ऐसी,निशा की गली में तिमिर राह भूले,खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग,उषा जा न पाये, निशा आ ना पाये |जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतनाअन्धेरा धरा पर कहीं रह न जाये |स्रजन है अधूरा अगर विश्व भर में,कहीं भी किसी द्वार पर है उदासी,मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी,कि जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी,चलेगा सदा नाश का खेल...

Monday, October 28, 2013

Var de vidavadini var de By Surykant Tripathi Nirala

वर दे, वीणावादिनि वर दे !प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नवभारत में भर दे !काट अंध-उर के बंधन-स्तरबहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर;कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भरजगमग जग कर दे !नव गति, नव लय, ताल-छंद नवनवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;नव नभ के नव विहग-वृंद कोनव पर, नव स्वर दे !वर दे, वीणावादिनि वर दे।___सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ...

Saturday, October 26, 2013

Log tut jate hai ek ghar banane me By Bashir Badr

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने मेंतुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने मेंऔर जाम टूटेंगे इस शराब-ख़ाने मेंमौसमों के आने में मौसमों के जाने मेंहर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैंउम्र बीत जाती है दिल को दिल बनाने मेंफ़ाख़्ता की मजबूरी ये भी कह नहीं सकतीकौन साँप रहता है उसके आशियाने मेंदूसरी कोई लड़की ज़िन्दगी में आयेगीकितनी देर लगती है उसको भूल जाने में ___बशीर बद्र ...

Friday, October 25, 2013

Ab to mazahab koi aisa bhi chalaya jaye By Gopaldas Neeraj

अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए।जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।जिसकी ख़ुशबू से महक जाय पड़ोसी का भी घरफूल इस क़िस्म का हर सिम्त खिलाया जाए।आग बहती है यहाँ गंगा में, झेलम में भीकोई बतलाए कहाँ जाके नहाया जाए।प्यार का ख़ून हुआ क्यों ये समझने के लिएहर अँधेरे को उजाले में बुलाया जाए।मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसामैं रहूँ भूखा ,तो तुझसे भी न खाया जाए।जिस्म दो होके भी दिल एक हों अपने ऐसेमेरा आँसू तेरी पलकों से उठाया जाए।गीत उन्मन है, ग़ज़ल चुप...

Rato ke musafir ho adhero me rahoge By Bashir Badr

रातों के मुसाफ़िर हो , अँधेरों में रहोगे  जुगनूँ की तरह दिन में जलोगे, न बुझोगे सब लोग ये कहते हैं कि तुम लौट गये हो  तुम साथ थे, तुम साथ हो, तुम साथ रहोगे  क्या अनकही ग़ज़लों की किताबें हैं वो आँखें  जब पढ़ नहीं सकते हो, तो क्या ख़ाक लिखोगे  खुशबू की हवेली है मेरे दिल की ज़मीं पर वादा करो , इक रोज़ मेरे साथ चलोगेदिल्ली हो कि लाहौर कोई फ़र्क नहीं हैसच बोल के हर शहर में ऐसे ही रहोगे ____बशीर बद्र ...

tere aane ki jab khabar mehke by jagjit singh

तेरे आने की जब खबर महकेतेरी खुशबू से सारा घर महकेशाम महके तेरे तसव्वुर सेशाम के बाद फिर सहर महकेरात भर सोचता रहा तुझकोज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महकेयार आए तो दिल मुनव्वर होदीद हो जाए तो नज़र महकेवो घड़ी दो घड़ी जहाँ बैठेवो ज़मीं महके वो शजर महकेतेरे आने की जब खबर महकेतेरी खुश्बू से सारा घर महके____गायक ___जगजीत सिंह ...

Samjhauta ki bhid bhad me sabse rishta toot gya by Munawwar Rana

समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गयाइतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गयादेख शिकारी तेरे कारन एक परिन्दा टूट गयापत्थर का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन शीशा टूट गयाघर का बोझ उठाने वाले बचपन की तक़दीर न पूछबच्चा घर से काम पे निकला और खिलौना टूट गयाकिसको फ़ुर्सत इस दुनिया में ग़म की कहानी पढ़ने कीसूनी कलाई देखके लेकिन चूड़ी वाला टूट गयाये मंज़र भी देखे हमने इस दुनिया के मेले मेंटूटा-फूटा नाच रहा है, अच्छा ख़ासा टूट गयापेट की ख़ातिर फ़ुटपाथों...

kasme waade pyaar wafa sab baatein hain - upkaar (Manna Dey)

कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्याकोई किसी का नहीं ये झूठे, नाते हैं नातों का क्याकसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्याहोगा मसीहाहोगा मसीहा सामने तेरेफिर भी न तू बच पायेगातेरा अपना ____तेर अपना खून ही आखिरतुझको आग लगायेगाआसमान में ___आसमान मे उड़ने वाले मिट्टी में मिल जायेगाकसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्यासुख में तेरेसुख में तेरे साथ चलेंगेदुख में सब मुख मोड़ेंगेदुनिया वाले ___दुनिया वाले तेरे बनकरतेरा...

Sar jhukaoge to patthar devta ho jayega By Bashir Badr

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िन्दगी ने कह दिया तू नहीं मेरा, तो कोई दूसरा हो जाएगा मैं ख़ुदा का नाम लेकर पी रहा हूँ दोस्तोज़हर भी इसमें अगर होगा, दवा हो जाएगासब उसी के हैं हवा, ख़ुश्बू, ज़मीनो-आसमाँमैं जहाँ भी जाऊँगा, उसको पता हो जाएगा___बशीर बद्र ...

Mai to jhoka hoo hva ka uda le jauga by Kumar Vishvas

मैं तो झोंका हूँ हवा का उड़ा ले जाऊँगाजागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊँगाहो के कदमों पे निछावर फूल ने बुत से कहाख़ाक में मिल के भी मैं खुश्बू बचा ले जाऊँगाकौन सी शै मुझको पहुँचाएगी तेरे शहर तकये पता तो तब चलेगा जब पता ले जाऊँगाकोशिशें मुझको मिटाने की भले हों कामयाबमिटते-मिटते भी मैं मिटने का मजा ले जाऊँगाशोहरतें जिनकी वजह से दोस्त दुश्मन हो गयेसब यह रह जायेंगी मैं साथ क्या ले जाऊँगा___कुमार विश्वास ...

mujhse bichhad ke khush rehte ho by jagjit singh

मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते होमेरी तरह तुम भी झूठे होइक टहनी पर चाँद टिका थामैं ये समझा तुम बैठे होउजले-उजले फूल खिले थेबिल्कुल जैसे तुम हँसते होमुझ को शाम बता देती हैतुम कैसे कपड़े पहने होतुम तन्हा दुनिया से लड़ोगेबच्चों सी बातें करते हो ___बशीर बद्र ...

Wednesday, October 23, 2013

Sunte hain ki mil jaati hai har cheez dua se By Jagjeet Singh

सुनते हैं कि मिल जाती है हर चीज दुआ से एक रोज तुम्हे माँग के देखेंगे ख़ुदा से  तुम सामने बैठे हो तो है कैफ़ की बारिश वो दिन भी थे जब आग बरसती थी घटा से ऐ दिल तु उन्हें देख के कुछ ऐसे तड़पनाआ जाये हँसी उनको जो बैठे हैं खफ़ा सेदुनियाँ भी मिली है, ग़म-ए-दुनियाँ भी मिला हैवो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था ख़ुदा सेजब कुछ ना मिला हाथ दुआओं को उठाकरफिर हाथ उठाने ही पड़े हमको दुआ सेआईने में वो अपनी अदा देख रहे हैंमर जाये कि जी जाये कोई उनकी बला सेसुनते...

Sunday, October 20, 2013

Lah lah lahke la sagaro sivanava ki by Harvinder Singh Shibbu

लह लह लहके ला सागरो सिवनवा की (भोजपुरी लोक गीत) लह लह लहके ला सागरो सिवनवा की -2 महके ला बाल कचनार हो मितवा देख ल तू गाउवा हमार -2 चॅम चॅम चमके ला धानी रे चुनरिया की -2 हरियर भैअले घर द्वार हो मितवा देख ल तू गाउवा हमार -2 पियर -२ भएले सागरो सिवनवा छा गैइले बसंत के बाहर रे सजनावा मान मोरा नाचे जैसे भोली रे चिरिया की-2 नेहिया के पखिया पसार ......................... हो मितवा..............................2 काबो सुख बाढ़ काबो आईले...

He atithi mera swagat sweekar kijiye (Welcome Song)

स्वागत गीत........................................... हे अतिथि मेरा स्वागत स्वीकार कीजिए-2 अपने गले मे प्रेम का -2  ये हार लीजिए हे अतिथि...............................-2 हम आप के स्वागत मे पलके बिच्छाए है-2 भगवान बनके आप मेरे घर मे आए  है-2 कुछ भी नही भाव का उप हार लीजिए हे अतिथि...............................-2 नही साग है बीदूर का, सेवरी का नही बेर-2 पंगु है कैसे आप ,का सत्कार हम करे-2 सब कुछ भुला के आप हमे प्यार दीजिए हे...